निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । लोकसभा चुनाव में हुई शर्मनाक हार के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष का विरोध होना शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव की शुरुआत से पहले संगठन में इस तरह का विरोध कई सवाल खड़े कर रहे है। साथ ही बीते लोकसभा चुनाव में जो परिणाम सामने आया है उस पर भी और सवाल उठने लगे हैं। दुमका लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से भाजपा प्रत्याशी की हार हुई है उससे लगता है जामताड़ा जिला संगठन ने चुनाव में प्रत्याशी के लिए मेहनत नही किया। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में पहले तत्कालीन सांसद सुनील सोरेन को टिकट देकर फिर टिकट वापस लेकर दूसरे पार्टी से आई सीता सोरेन को दुमका लोकसभा से प्रत्याशी बनाया गया। इससे साफ जाहिर होता था कि कहीं न कहीं पार्टी नेताओं में सबकुछ ठीक ठाक नही चल रहा है। वहीं बिंदापाथर मंडल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोई भी किसी दल से हमारी पार्टी में आते हैं और वो चुनाव लड़ते हैं तो उनके लिए हमें जी जान से मेहनत कर जिताने का काम करना चाहिए। दुमका सीट हमारी सिटिंग सीट थी, हार हमारी सिर्फ जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुई। सभी विधानसभा में हमारी पार्टी की स्थिति अच्छी थी। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जो बिंदापाथर मंडल का है। जहां कार्यकर्ता सड़क पर आ गए और जामताड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष का विरोध करना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि दर्जनाधिक कार्यकर्ता सड़क किनारे खड़े होकर झंडा बैनर के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे हैं और उनके विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।
