झरिया । शुक्रवार को झरिया थाना अंतर्गत चिल्ड्रन पार्क के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लॉटरी टिकट बेचते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया । जिसके पास से विभिन्न कंपनी के 155 पीस लॉटरी टिकट 3 पम्पलेट एवं लगभग 14 सौ रुपये बरामद हुआ। पकड़ा गया व्यक्ति जिसका नाम वासुदेव मंडल पिता स्व. सीताराम मंडल पता ऊषा टॉकीज के पीछे थाना झरिया जिला धनबाद है । इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई करते हुए झरिया थाना कांड संख्या 194/24 दिनांक 26/4/2024 दर्ज कर उक्त व्यक्ति को जेल भेजा गया है।
