लालटू मिठारी
बलियापुर । प्रखंड अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबुआ आवास योजना की प्रतीक्षा सूची के तहत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का सत्यापन कर इसका अनुमोदन हेतु शनिवार को क्षेत्र के कई पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। प्रखंड क्षेत्र के अलकडीहा, आमटाल, बड़ादाहा, दोलाबड़, छाताटांड़, घड़बड़, करमाटांड़, जगदीश, प्रधानखंता एवं सिंदूरपुर पंचायतों में शनिवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अबुआ आवास योजना के सत्यापित लाभुको के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। लाभुकों की सूची का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित सूची को प्रखंड स्तर पर जांचोंपरांत इसकी स्वीकृति हेतु जिला भेजा जाएगा। बैठकों की अध्यक्षता संबंधित पंचायतों के मुखियाओं ने किया। बैठक में संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, पंचायत स्वय सेवक, पंचायत प्रतिनिधि व ग्राम सभा के सदस्यों ने भाग लिया।
