लालटू मिठारी
बलियापुर । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( सीआरपीएफ ) के 86 वे स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ 154 वाहिनी प्रधानखंता मुख्यालय में शनिवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर बटालियन के पदाधिकारी एवं जवानों ने शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि वाहिनी के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी ने वाहिनी के पदाधिकारी एवं जवानों को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ की अप्रतिम शौर्यगाथा व चुनौतियां से अवगत कराया। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में पौधारोपण भी किया गया। अनेक फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान शाम वाहिनी के पदाधिकारी एवं जवानों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर उप कमांडेंट विनीता कुमारी, असिस्टेंट कमांडेंट चौथाम तुंबा सिंह, निरीक्षक जितेंद्र कुमार समेत वाहिनी की अन्य पदाधिकारी एवं जवान थे।
