बोकारो । गुरुवार की सुबह दिनदहाड़े बोकारो में एक व्यक्ति पर अपराधियों ने ताबातोड़ गोलियां बरसा दी । घटना में व्यक्ति की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार पांच अपराधियों ने शंकर रवानी नामक व्यक्ति पर अंधाधुंध गोलियां चला दी । गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा क्षेत्र थर्रा उठा। घटना को अंजाम दे सभी अपराधी फरार हो गये। आनन-फानन में शंकर को बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना को गुरुवार सुबह बोकारो स्टील सिटी के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 हटिया मोड़ के पास अंजाम दिया गया। घटना के फैली खबर के बाद इलाके के लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। आक्रोशित लोगों ने बिरसा चौक को जाम कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें समझाने- बुझाने में लगी है। घटना के बारे में अबतक मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह शंकर रवानी अपनी स्कॉर्पियो धो रहा था। तभी चंद्रपुरा की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार आयी। उसमें से 2 लोग उतरे। शंकर जब तक कुछ समझ पाता, उसपर गोलियों की बौछार कर दी गई। लहूलुहान शंकर वहीं गिर पड़ा। कार सवार वहां से चलते बने। तुरंत बाद फिर एक अपाची बाइक पर दो लोग आये। पीछे बैठे शख्स ने सीधे शंकर रवानी को कनपटी में गोली मारी और वहां से फरार हो गया। मारा गया शंकर एक दागी किस्म का शख्स था। वह हत्या के एक मामले में आरोपी भी था।
