निशिकांत मिस्त्री

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण), अधिनियम, 1989 अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता सह मॉनिटरिंग समिति की आहूत बैठक

जामताड़ा । आज 18 नुलाई को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण), अधिनियम, 1989 अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता सह मॉनिटरिंग समिति की बैठक आहूत की गई।
आहूत बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं नियम के तहत प्राप्त कुल 8 मामलों को समिति के समक्ष विचार विमर्श के लिए रखा गया। समिति के द्वारा सभी मामलों पर एक-एक कर समीक्षा की गई।
इस मौके पर उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय ने कहा कि सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। उन्होंने पीड़ितों को ससमय मुआवजा भुगतान करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा लंबित वादों में ससमय आरोप पत्र दाखिल करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कीर्तिबाला लकड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार, माननीय विधायक प्रतिनिधि परेश यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *