निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । स्पेशल ब्रांच के एस आई जितेंद्र रजक की सड़क दुर्घटना में तीन दिन पूर्व मौत हो गई थी। जिसके परिजनों से मिलने बुधवार देर शाम को झारखंड सरकार ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी डोमदहा स्थित उनके आवास में परिजनो से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे काफी दुख महसूस हो रहा है कि इतने कम उम्र के युवा की मौत हो गई। परिवार के साथ दुख के इस घड़ी में शामिल हूँ। बड़ी दुख के साथ कहना पड़ रहा है सड़क दुर्घटना में स्पेशल ब्रांच के नौजवान जितेंद्र रजक रोड हादसा होने के कारण मौत हुई है।
उनके परिजनों से मिलकर दुख जाहिर किया। और आश्वासन दे रहा हूँ कि आगे का जो भी कार्य होगा हम आपके साथ हैं।आपके परिवार हमारा परिवार है। भगवान को जो मंजूर था वह हो गया। मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं आपका हर एक दुख सुख में डॉक्टर इरफान अंसारी साथ है। आज से मैं आपका परिवार का सदस्य हूं। इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने भी परिजनों को ढांढस बंधाया और किसी भी तरह की कोई समस्या आने पर सम्पर्क करने का आग्रह किया उन्होंने कहा कभी भी कोई समस्या हो हमलोग आपके साथ खड़े हैं। मौके पर मिंटू मंडल व काफी संख्या में कांग्रेज़ कार्यकर्ता मौजूद थे।
