निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । ठेकेदार की लापरवाही से मिहिजाम शहरी क्षेत्र के लोगो के लिए परेशानियों का सबब बनता जा रहा है। बता दें कि शहरी क्षेत्र में रसोई गैस उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए पाइपलाइन द्वारा घर- घर गैस कनेक्शन को लेकर मिहिजाम शहरी क्षेत्र में अंडरग्राउंड पाइप का जाल बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। शहर के सभी 20 वार्ड में लगभग 6,000 घरों में दिया जाएगा गैस – कनेक्शन। लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्यस्थल पर कार्य करने के सभी प्रकार के सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। जिससे शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। मालूम हो कि मशीन द्वारा गैस पाइप बिछाने के क्रम में मिहिजाम शहरी क्षेत्र के अरविंदो कॉलोनी एवं आम बागान स्थित मिहिजाम थाना के पीछे पाइप का लीकेज नहीं ढूंढ पा रहे हैं। जलापूर्ति योजना का पाइप जमीन के नीचे होने की वजह से लीकेज का पता नहीं चल पा रहा है। पानी की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं के द्वारा ठेकेदार को इस बात की जानकारी दी गई तो ठेकेदार के द्वारा पाइप का लीकेज ढूंढने के लिए मात्र दो मजदूरों को सड़क किनारे गड्डा खोदने के काम में लगा दिया गया। ताकि लीकेज मिल जाए। लेकिन जिस रफ्तार से गड्डा खोदा जा रहा है उससे लीकेज का पता कब चल पाएगा ये भगवान ही जनता है। यदि लीकेज का पता जल्दी न लगाया जा सका तो हो सकता है कि आने वाले दो तीन दिनों तक शहरी जलापूर्ति योजना के उपभोक्ताओं को पीने के पानी की समस्या को झेलना पड़ेगा।
सड़क पर अंडरग्राउंड पाइप बिछाने के क्रम में शहरी जलापूर्ति योजना के पाइप लाइन में क्षति पहुंचने से इस भीषण गर्मी के मौसम में जलापूर्ति योजना के उपभोक्ताओं को पीने का पानी सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है। जिससे शहरी जलापूर्ति योजना के उपभोक्ताओं को पीने के पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण लोगो में काफी रोष देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *