निशिकांत मिस्त्री

जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आज चौकीदार नियुक्ति से संबंधित आहूत बैठक संपन्न

जामताड़ा । आज उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति से संबंधित बैठक आहूत किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिले में 343 पदों पर ग्रामीण चौकीदार की नियुक्ति होनी है। जिसमें 139 अनारक्षित, 170 अनुसूचित जनजाति एवं 34 आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए रिक्ति है।
वहीं अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ी वर्ग एवं पिछड़ी वर्ग के लिए रिक्ति शून्य है। जहां अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित के लिए 35 वर्ष, आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 35 वर्ष, महिला के लिए 38 वर्ष, अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 40 एवं पिछडा अगला व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष निर्धारित है।
विदित हो कि ग्रामीण चौकीदार के रिक्त पद के लिए आवेदन पत्र उपायुक्त जामताड़ा के कार्यालय में जमा करना है। आवेदन 30 जुलाई तक उपायुक्त कार्यालय में जिला चौकीदार नियुक्ति कोषांग में जमा करना है। वही अभ्यर्थियों को 50 अंकों की लिखित लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद शारीरिक जांच परीक्षा से गुजरना होगा। जिसमें पुरूष को एक मील की दौड़ पांच मिनट या पहले पूरा करना होगा।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से एवं ससमय पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी कीर्ति बाला लकड़ा, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा एजाज हुसैन अंसारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *