निशिकांत मिस्त्री
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मल्टी सेक्ट्रोरल टास्क फोर्स की बैठक आहूत
जामताड़ा । मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मल्टी सेक्ट्रोरल टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।
बैठक में बताया गया कि संयुक्त सचिव सह अपर अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड, राँची के निर्देश के आलोक में डिस्ट्रिक्ट मल्टी सेक्ट्रोरल टास्क फोर्स का गठन किया जाने का निर्देश प्राप्त है। उक्त के आलोक में डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान ऑन क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ बनाया जाना है।
बैठक में सर्वसम्मति से उपायुक्त जामताड़ा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मल्टी सेक्ट्रोरल टास्क फोर्स का गठन किया गया। वहीं उपायुक्त ने समिति को अपने दायित्वों एवं कर्तव्य से अवगत कराते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
