निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । करमाटांड़ थाना क्षेत्र के शकलपुर मोड के पास मदन कट्टा जाने वाली मुख्य सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देकर मोटरसाइकिल से भाग रहे थे। भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों के द्वारा रोकने का प्रयास किया। जिसमें अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारी है और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। घायल की पहचान देवघर मदन कट्टा के रहने वाले पूर्व मुखिया संजय गुप्ता दूसरे की पहचान हराधन मुर्मू के रूप में किया गया है जो मदन कट्टा का ही रहने वाला है घटनास्थल पर पहुंचे दीनानाथ मंडल ने बताया कि यह लोग चार लोग सकलपुर के पास थे। चार राउंड फायरिंग करने से दो गोली हमारे साथी को लगा। अपराधी तीन बाइक पर सवार थे अचानक फायरिंग किया। घटना के बारे में बता रहे हैं कि मदन कट्टा के पास अपराधियों ने रुपय लूट कर भाग रहे थे जिसकी सूचना दूरभाष पर स्थित अपने साथियों को दिया। जिसके कारण अपराधियों को रोकने का प्रयास किया गया। घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली जहां पुलिस पहुंची और पीड़िता को जामताड़ा सदरअस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों से प्रारंभिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार 3 अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए। जो रेलवे साइडिंग की ओर से भागने की बात लोगों के द्वारा बताया जा रहा है जो तीन बाइक पर सवार थे एक अपाचे बाइक बताया जा रहा है
घटनास्थल से दो गोली पाया गया है जिसमें एक जिंदा कारतूस है।
