प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार खिलाफ इचाक के मुखिया संघ ने खोला मोर्चा, कहा

बीडीओ, सीओ के मनमानी से त्रस्त है इचाक की जनता

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । इचाक प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मनरेगा कार्य में बीडीओ की मनमानी से तंग होकर इचाक प्रखंड के 19 पंचायत के सभी मुखिया ने आंदोलन करने का एलान किया है। आंदोलन की रूप रेखा तय करने को लेकर पंचायत सचिवालय हदारी में मुखिया संघ की बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता चोहन मेहता ने किया।
मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता ने कहा इचाक बीडीओ संतोष कुमार के कार्यशैली एवं उनके मनमानी रवैया से सभी जनप्रतिनिधि आहत हैं। इसलिए प्रखंड मुख्यालय के समक्ष सभी जनप्रतिनिधि अनिश्चित कालीन धरना देने का मन बना चुके हैं। एसडीओ हजारीबाग को आवेदन देने के बाद तिथि की घोषणा की जाएगी। मुखिया संघ के संरक्षक अशोक कपरदार ने कहा कि बीडीओ संतोष कुमार अपने पवार का दुरुपयोग कर रहे हैं। बीडीओ द्वारा मनरेगा का सभी कार्य ग्राम रोजगार सेवक एवं ऑपरेटर के माध्यम से बाजबरन प्रखंड कार्यालय से करवा रहे हैं। जिससे मुखिया का अधिकार का हनन हो रहा हैं। मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सकेंद्र प्रसाद मेहता ने कहा की बीडीओ एवं सीओ रिश्वत के बगैर कोई काम नहीं करते। एलपीसी बनाने में मोटी रकम वसूली कर रहे हैं एवं म्यूटेशन, भूमि प्रतिवेदन बनाने के नाम पर वसूली करते हैं वहीं प्रखंड कर्मी हो या अंचल कर्मी पंचायत भवन में कोई नहीं बैठता है। जिस कारण विकास कार्य करवाने में लाभुक को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। मौके पर 19 पंचायत के सभी मुखिया मोदी मेहता, उमेश प्रसाद, निशु कुमारी, संगीता देवी, अशोक राम, सिकंदर कुमार राम, मंजू देवी, नंदकिशोर मेहता, एवं मुखिया प्रतिनिधि कुशलचंद मेहता, चंदन मेहता, श्रीकांत मेहता, ओमप्रकाश मेहता, दयानंद कुमार, मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *