निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । बीते कल सोमवार को मिहिजाम थाना क्षेत्र के ढेकीपङा नेशनल हाईवे 419 सड़क में 29 वर्षीय जैनेंद्र रजक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताते चलें कि जैनेंद्र रजक जामताड़ा स्पेशल ब्रांच में एस आई के पद पर पदस्थापित थे। जो ड्यूटी के लिए अपने आवास डोमदहा से पल्सर मोटरसाइकिल से जामताड़ा जा रहे थे और इसी क्रम में ढेकीपङा में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वेन ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे जैनेंद्र रजक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। आज समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर में उनके शव को श्रद्धांजलि दी गई और शोक व्यक्त किया। जिसमें जामताड़ा एस पी अनिमेष नैथानी, डी डी सी निरंजन कुमार, स्पेशल ब्रांच के अधिकारी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस के जवान शामिल थे। इसके बाद उनके शव को शलामी दी गई। बताते चलें कि मृतक जैनेंद्र रजक के पिता राजेन्द्र रजक ने मिहिजाम थाना में लिखित रूप से आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन जिसका संख्या WB 37 E 5966 का ड्राईवर तेजी एवं लापरवाही से अपने वाहन को चलाते हुए मेरे पुत्र को धक्का मार दिया, जिससे मेरे पुत्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। घटना को अंजाम देने वाले वाहन ड्रावर पर मामला दर्ज कर कड़ी करवाई की मांग की है।
