निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सदर थाना के नगर पंचायत अंतर्गत हटिया परिसर में महीनों से चोरी छुपे चल रहे अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिहार झारखंड के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने यहां से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में देवघर मधुपुर के शमशेद अंसारी उर्फ़ जावेद अंसारी, जामताड़ा बस्ती के झंटू दत्ता, जामताड़ा सोनबाद के अवनि रक्षित, शुभम साव शामिल है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में कांड संख्या 153/24, बिएनएस कि धारा 318, (4), 3(5), 7 (|||), लॉटरी प्रोविशन एक्ट 1998 के तहत 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इनमें जामताड़ा के षष्ठी मांझी, राजीव मांझी, बिहार डेहरी ऑन सोन के पवन अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, आशीष यादव, वेदप्रकाश शर्मा, दुमका के फुद्दीलाल, प्रद्युम्न शामिल है।


गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध लॉटरी कि टिकट भी काफ़ी मात्रा में बरामद कि गयी है। पश्चिम बंगाल सीमा से सटे जामताड़ा जिले में अवैध डियर लॉटरी कि नकली टिकट का कारोबार भी फल फूल रहा है। जिले के मिहिजाम, नाला, नारायणपुर, कर्मातांड, कुंडहित आदि इलाकों में भी यह कारोबार पैर जमा चूका है।
7 महीने पहले मिहिजाम थाना क्षेत्र के अमोय इलाके में चोरी छुपे एक घर में लॉटरी छापने के कारखाने का भी पुलिस ने खुलासा किया था। जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि मामले कि छान बिन कि जा रही है पुरे गिरोह का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *