निशिकांत मिस्त्री
अग्निशामक कार्यालय के समीप पुराने सामुदायिक भवन सह सभागार को केंद्रीय पुस्तकालय भवन के रूप में परिवर्तन हेतु जीर्णोद्धार कार्य का हुआ शिलान्यास
जामताड़ा । अध्यक्ष, झारखण्ड विधानसभा रवीन्द्रनाथ महतो, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग, झारखण्ड सरकार डॉ इरफान अंसारी द्वारा शिलान्यास किया गया। अग्निशामक कार्यालय, जामताड़ा के समीप पुराने सामुदायिक भवन सह सभागार को केंद्रीय पुस्तकालय भवन के रूप में परिवर्तन हेतु जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास माननीय अध्यक्ष, झारखण्ड विधानसभा रवीन्द्रनाथ महतो, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग, झारखण्ड सरकार डॉ इरफान अंसारी, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय एवं अन्य के द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर किया गया। ज्ञातव्य हो कि इस जीर्णोद्धार कार्य हेतु प्राक्कलित राशि 71.48 लाख रुपए हैं। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जिप सदस्य दीपिका बेसरा, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य मौजूद रहे।
