निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । 13 जुलाई को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय ने झारखंड शिक्षा परियोजना, जामताड़ा के सौजन्य से आयोजित स्कूल रूआर (बैक टू स्कूल कैंपेन) 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त कुमुद सहाय ने कहा कि बिना शिक्षा के दुनिया में कुछ नहीं कर सकते हैं, स्कूल रुआर के तहत 5-18 आयु वर्ग जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, उन्हें पुनः विद्यालय लाना है। वहीं कहा कि बच्चे प्रतिदिन। विद्यालय आएं, इसके लिए विशेष पहल करने की जरूरत है, साथ ही उन्होंने कहा विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता का भी विशेष तौर पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर ड्राप आउट को कम करने प्रयास करने होंगे।
एक भी बच्चे विद्यालय से बाहर नहीं रहे, विद्यालय में नामांकन हो एवं सब की उपस्थिति विद्यालय में रहे, इसके लिए जरूरी आगामी 16 से 31 जुलाई तक विद्यालय स्तरीय विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्याप्त कदम उठाएं।
वहीं उपायुक्त ने आगे कहा कि आजकल सोशल मीडिया के जमाने में बच्चे मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर से ज्यादा जुड़े हैं, हमें उन्हें समाज से पुनः जोड़ने की आवश्कता है, अभिभावकों को भी इसे समझना होगा कि मोबाइल और इंटरनेट के कारण बच्चों के न सिर्फ बचपन खराब हो रहे हैं बल्कि इंटरनेट पर दिन-ब-दिन बढ़ती निर्भरता के कारण कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्या भी देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि हालांकि इंटरनेट से बच्चों को लाभ अवश्य हुए हैं, इंटरनेट ज्ञान के अथाह भंडार के रूप में है, लेकिन लाभ के साथ ही कुछ नुकसान भी हैं। बच्चों में आजकल ऑनलाइन गेमिंग की बुरी लत भी लगने लगी है, जो निश्चित ही चिंता का कारण है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील किया कि घर का ऐसा माहौल बनाएं कि ज्यादा देर इंटरनेट का इस्तेमाल बच्चे न करें और ऑनलाइन गेम खेलने से दूरी बना लें। वहीं शिक्षक भी अपनी जिम्मेवारी को समझें, बच्चों में विद्यालयी शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा भी अवश्य प्रदान करें।
इस अवसर पर पीपीटी एवं वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से आगामी 16 से 31 जुलाई के बीच चलने वाले विभिन्न गतिविधियों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। मंच संचालन प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह द्वारा किया गया।इस मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश पासवान, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, एडीपीओ संजय कापरी, एपीओ उज्जवल मिश्र के अलावा जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
