निशिकांत मिस्त्री
इचाक । प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे दो मंजिला आवासीय भवन में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। अभी भवन का फाउंडेशन ग्रेड बीम का काम जारी है। जिसमें मिट्टी के ऊपर स्टोन डस्ट डालकर उसपर ईंट को रखा जा रहा है। फ़िर उसपर पतले सरिया से बनाए गए बीम रखकर ढलाई किया जाना है। भवन निर्माण में उपयोग में लाए जा रहे मटेरियल जैसे मिट्टी युक्त बालू और डस्ट भरा चिप्स इस्तेमाल में लाया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे भवन निर्माण के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है। लेकिन हैरत की बात है कि प्रखंड मुख्यालय परिसर में जहां वरीय पदाधिकारियों का बैठना और आना जाना रहता है। लेकिन इस घटिया निर्माण पर सभी खामोश हैं। जबकि इस आवासीय भवन में ब्लॉक स्टाफ और वरीय पदाधिकारीयों का आश्रय होगा।
क्या कहते हैं बीडीओ
इस संबन्ध में पूछे जाने पर बीडीओ सन्तोष कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर मैं जेई नवल किशोर को लेकर कार्य स्थल पर जाकर देखा। उन्होने कहा कि भवन निर्माण कार्य संतोष जनक है। फ़िर भी अगर की त्रुटि होती है तो उसे ठीक कर लिया जाएगा।
