निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज जन सेवा पार्टी के बैनर तले जामताड़ा सदर अस्पताल के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी नेता राकेश लाल जी उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राकेश लाल ने कहा कि जामताड़ा सदर अस्पताल केवल दिखावे मात्र का रह गया है, ये अस्पताल लोगों को रेफर करने में पूरे राज्य में टॉप है। सभा को संबोधित करते हुए राकेश लाल ने कहा कि मिहिजाम के कुर्मीपाडा में असपताल का पुरा ढांचा खड़ा है, बहुत अच्छे तरीके से वहा असपताल चल भी रहा था, मगर पता नहीं तब कि भाजपा सरकार किस नशे में थी कि इस असपताल को वीरान जगह हांसी पहाड़ी डालडा फैक्टरी के पीछे शिफ्ट कर दिया गया। वहां मरीज इलाज कराएं कि पहले अपना जान बचाए, ऐसी नौबत आ गई है। हम जामताड़ा सिविल सर्जन से यह मांग करते हैं कि अविलंब मिहिजाम के कुर्मीपाड़ा में आम नागरिकों के लिए अस्पताल खोला जाय।
तत्काल में डॉ दुर्गेश झा के निजी मकान में चल रहे अटल मोहल्ला क्लिनिक को कुर्मीपाड़ा सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया जाय, जिसका लाभ आम जनता को मिल सके। वही राकेश लाल के नेतृत्व में जन सेवा पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर जामताड़ा सिविल सर्जन को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
जिसमें प्रमुख मांग है –

  1. सदर अस्पताल जामताड़ा में स्पेशलिस्ट डॉ, सर्जन डॉ, उपलब्ध कराया जाय।
  2. सदर अस्पताल जामताड़ा, एवं स्वास्थ्य केंद्र मिहिजाम में सीटी स्कैन, एमआरआई, यूएसजी, एक्सरे मशीन इत्यादि लगाई जाए।
  3. जामताड़ा जिले के हर प्रखण्ड स्तर पर एक उच्च स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए।
  4. सदर अस्पताल में मरीजों को दवा, सही इलाज, साफ सफाई, शुद्ध पानी , और बिजली बेवस्था उपल्ब्ध कराई जाए।
  5. सदर अस्पताल में महिला और पुरुष वार्ड अलग अलग किया जाय।
  6. सदर अस्पताल में आईसीयू के साथ साथ एक बर्न यूनिट भी खोला जाय।
  7. दिब्यांगता जॉच शिविर को रोस्टरवाइज हर प्रखण्ड स्तर पर एवम मिहिजाम स्वास्थ्य केंद्र में किया जाय।
  8. जामताड़ा जिले के हर स्वास्थ्य केंद्र में एक एएनएम और एक डॉ उपलब्ध कराया जाय।
    आज इस अवसर पर मिहिजाम नगर अध्यक्ष पवन देव रॉय, जामताड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष पुरन राणा, मंजू देवी ने भी अपने विचार रखे।
    मौके पर जन सेवा पार्टी के जामताड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष पुरन राणा, मिहिजाम नगर अध्यक्ष पवन देव रॉय, शंभू शर्मा, चन्द्रशेखर साव, हेमलाल मुर्मू,सुनील हांसदा, तमल हांसदा, अचिंतो मंडल, विनय पंडित, सोनू यादव, बिट्टू यादव,लालू यादव, मंजू देवी, बिमला देवी,रंजु देवी, सोनी देवी, के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *