निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर मुख्यालय में पुल के नीचे पानी में तैरता हुआ लाश मिलने के बाद परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है और आक्रोशित लोगों ने शाम को गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे को नारायणपुर चौक में जाम कर दिया। परिजनो का कहना है कि मृतक निमिया माहरा की हत्या कर उसकी लाश को पानी में फेंक दिया गया था। पुलिस अभिलंब आरोपी को गिरफ्तार करने और कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोग एवं परिजनों ने नारायणपुर चौक में टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस पहुंची और भीड़ को समझा बूझकर हटाया गया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने परिजनों को थाने में बुलाकर सरकारी सभी सुविधा देने का आश्वासन दिया।
बता दे की सुबह नारायणपुर के कोलहरिया गांव के रहनेवाले निमिया माहरा की लाश नारायणपुर मुख्यालय में एक पुल के नीचे पानी में तैरता हुआ पाया गया था। मृतक शादी ब्याह कार्यक्रम में बजा बजाकर परिवार का गुजारा करता था। बीते शाम उसके सहयोगियों ने उसे अपने साथ ले गए थे और सुबह उसकी लाश मिली।
