निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । डिवीसी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 45 लाख रूपये ठगी करने के मामले की जांच करने धनबाद जिले के केंदुआडीह थाने की पुलिस जामताड़ा पहुंची। सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया की संजय दास ने ठगी का मामला दर्ज कराया है। जामताड़ा जिले के मिहिजाम निवासी राकेश कुमार मिश्रा, जामताड़ा से सटे पश्चिम बंगाल सालानपुर के शम्भू बाउरी समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है। जांच के दौरान पता चला की नौकरी के नाम पर राकेश और उसके सहयोगियों ने जामताड़ा के एक्सिस बैंक के ब्रांच में शंभू बाउरी के नाम पर अकाउंट खुलवाया ।
बताया गया की नौकरी के लिए नया अकॉउंट खुलवाना होगा । फिलहाल इस अकाउंट में 20 लाख रूपये है जिसे बैंक ने फ्रिज कर दिया है। जांच अधिकारी ने बताया की इस गिरोह के तार रांची, पश्चिम बंगाल, आसनसोल, धनबाद से जुड़े है और अब तक करोड़ों रूपये की ठगी की जा चुकी है। शंभू बाउरी एक पोलट्री फर्म में काम करता है, जिसे झांसा देकर अकाउंट खुलवाया गया और बैंक खाता, चेक बुक व एटीम कार्ड राकेश और उसके साथियों ने अपने पास रख लिया। फिलहाल जांच जारी है सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है जल्दी ही मामले पर से पर्दा हटेगा।
