निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । शनिवार को कैटल ड्राइव के दौरान मिहिजाम के मवेशी पालकों ने चित्तरंजन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) जवानों पर पत्थर की है। जवाबी कार्रवाई में आरपीएफ जवानों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की चित्तरंजन रेल नगरी में आवारा मवेशियों के प्रवेश पर रोकथाम के लिए चिरेका रेलवे ने झारखंड के जामताड़ा सीमा मिहिजाम से सटे इलाके की टूटी चाहरदिवारी तथा पॉकेट गेट बंद कर दिया है और मवेशी पालकों को यहाँ मवेशी प्रवेश नहीं कराने की हिदायत दी है।
रेलवे का आरोप है की मिहिजाम के कई मवेशी पालक रेलवे के आदेश नहीं मान रहे है और किसी न किसी तरकीब से मवेशियों को चित्तरंजन में प्रवेश करवा रहे है। इसकी रोकथाम के लिए ज़ब शनिवार को आरपीफ जवानों ने कैटल ड्राइव शुरू किया तो मवेशी पालक पत्थर बाजी पर उतर आये। जवाबी कार्रवाई में आरपीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान आरपीएफ की टीम के साथ साथ मिहिजाम पुलिस व पश्चिम बंगाल पुलिस भी मुस्तैद रही।
