निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आजसू पार्टी द्वारा पूर्व प्रस्तावित हल्ला बोल कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी जिला अध्यक्ष निमाई चंद्र सेन और धन्यवाद भाषण जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने किया। इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, कि आने वाले समय आप मिलकर वंशवाद के खिलाफ उठ खड़े होइए और स्थानीय विधायक को उखड़ फेंकने का कार्य करिए। स्थानीय विधायक भ्रष्टाचार में पूर्ण लिप्त है और अपनी जमीर तक को बेच दिया है। धरना स्थल में जुटे हुए ऐतिहासिक भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि रोटी और सत्ता को अगर आप नहीं पलटते हैं, तो यह निरकुश और जल जाता है।

जामताड़ा विधानसभा के स्थानीय विधायक एक एक योजनाओं को बेचने का काम करता है, चाहे वह सड़क , पोखरा या मनरेगा की कोई भी कार्य , हर कार्य में पीसी और पगड़ी के बिना विकास कार्य नहीं होने देता है। झारखंड सरकार के कुशासन और जामताड़ा प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आपको गोल बंद होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी, जब तक आप वंश वाद का समापन नहीं करते हैं तब तक आप विकास के मापदंड को समझ नहीं पाएंगे। आज स्थानीय विधायक सिर्फ बड़बोलापन और भ्रष्टाचार में लिप्त है ।एक एक कार्यकर्ताओं को इसके लिए मेहनत करनी होगी और इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध और उलगुलालन शुरू करना पड़ेगा ।समय काम है, आईई मिलकर इस कुशासन के बिरूद आवाज को बुलंद करके परिवर्तन की दिशा की और कदम बढ़ाए इस मौके पर आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष माने बेसरा, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सीतामनी हसदा, सुकदेव भंडारी,नवीन वत्स, संटू यादव,पिंटू यादव,ओंकार झा,बबलू गोराई,विकास बावरी,अरविंद ओझा,भारत सरमा,जगरनाथ कुंडू,राजू मिर्धा,अशोक सिंह,तिरिशा बसाकी, जितेंद्र मंडल रमेश पंडित, सुखदेव भंडारी, काजल पंडित, रमेश रावत,रमेश रवानी,साजिद अंसारी,अनवर सौदागर के साथ प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर ग्राम प्रभारी और चूल्हा प्रमुख की बहनों ने आने वाले समय में परिवर्तन के लिए संकल्प लिया साथ ही दस सूत्री मांग का ज्ञापन जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बीडीओ को सोपा गया और इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *