गिरिडीह । दिल को झांझोंर देने वाली एक खबर झारखंड के गिरिडीह जिले से सामने आई है । जहां एक नाले से सगे भाई – बहन के शव बरामद हुए हैं । घटना गिरिडीह जिले के नक्सल प्रभावित पीरटांड़ थाना क्षेत्र के धावाटांड़ की है । जहां स्थानीय लोगों ने सुबह नाले में बच्चों के शव देखें । बच्चों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृत दोनों बच्चें सगे भाई – बहन हैं। मृतक बच्चों की पहचान बिशनपुर पंचायत के धावाटांड़ की राधिका कुमारी (10) और सचिन सोरेन (7) के रूप में हुई है। वहीं इस घटना के बाद बच्चें की मां भी अपने एक बच्चें के साथ लापता है। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज बच्चें की मां और उसके साथ बच्चें की तलाश में जुट गई है।
घटना को लेकर बताया जाता है कि शनिवार की रात मृत बच्चें के पिता सुख लाल सोरेन और उसकी मां सोना देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद सुख लाल सोरेन खाना खाकर सो गया। वहीं रविवार की सुबह जब कुछ गांव वाले पशु चराने जंगल गए, तो देखा कि जंगल के नाले में दोनों मासूम का शव पड़ा हुआ है। उसके बाद तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सुख लाल सोरेन को दिया जैसे ही वह बच्चों का शव देखा वह वही बेसुध हो गया। जिसके बाद घटना की जानकारी पीरटांड़ पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। मृत दोनों बच्चों की जब मां की खोज हुई तो वह भी अपने एक बच्चें के साथ गायब मिली। पुलिस अब असमंजस में पड़ी हुई है, इधर तो बच्चें का शव मिलना उधर बच्चें की मां का एक बच्चें के साथ गायब होना, कई सवाल को जन्म दे रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों बच्चें के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज बच्चें की मां की तलाश में जुट गई है। फिलहाल इस घटना को लेकर गांव वालों में कई तरह की बातें सामने आ रही है। पुलिस मामले को लेकर कई बिंदुओं पर अपनी जांच शुरू कर दी है।
