निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । शनिवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती पर समाज कल्याण समिति कार्यालय परिसर में भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। समाज कल्याण समिति कार्यालय परिसर जामताड़ा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती समारोह के उपलक्ष मे अन्य लोगों ने भी उनके तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर वीरेंद्र मंडल ने कहा की अपने प्रखर राष्ट्रवादी विचारों से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। मातृभूमि के लिए उनका समर्पण और त्याग हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा। एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेगे’ का नारा देने वाले, राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए अपना जीवन अर्पित करने वाले जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् व प्रखर राष्ट्रवादी, देश के अमर नायक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कारण ही आज जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान पूरी तरह से लागू हो पाया है। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती है। 6 जुलाई 1901 को उनका जन्म कलकत्ता के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम आशुतोष मुखर्जी था। उन्होंने साल 1917 में मैट्रिक की पढ़ाई की। साल 1921 में उन्होंने बीए की डिग्री ली। साल 1923 में उन्होंने लॉ की डिग्री ली, जिसके बाद वह इंग्लैंड चले गए। साल 1926 में वह इंग्लैंड पहुंचे और वहां से जब वापस भारत पहुंचे तो वह बैरिस्टर बन चुके थे। 33 वर्ष की आयु में डॉ. मुखर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। फिर एक समय आया जब वो सांसद, मंत्री बने और फिर उन्होंने जनसंघ की स्थापना की। मौके पर दर्जनों की संख्या में जामताड़ा नगर के प्रबुद्ध जन, युवा वर्ग , माताएं एवं बहने उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *