निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । शनिवार को अनुसूचित जनजाति, जाति आवासीय विद्यालय दुलाडीह में उन्नति का पहिया साइकिल वितरण योजना के तहत आठवीं वर्ग में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ीं जाति के छात्र/छात्राओं को ‘उन्नति का पहिया’ निःशुल्क साईकिल वितरण (वित्तीय वर्ष 2023-24) हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विधायक जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण के द्वारा किया गया। वहीं इस दौरान साइकिल वितरण करते हुए माननीय विधायक एवं उपायुक्त द्वारा साइकिल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि “उन्नति का पहिया” निशुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिलने से छात्र एवं छात्राओ को स्कूल आने जाने में मदद मिलेगी। वे आसानी से स्कूल आ जा सकेंगे। वहीं उपायुक्त कुमुद सहाय ने सभी बच्चों को साइकिल वितरण को लेकर शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करें, साइकिल मिलने से अब बच्चों को काफी सहूलियत होगी। वहीं उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही है। इसका अवश्य लाभ लें, एवं खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अपना एवं जिला का नाम रोशन करें।
वहीं इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 213 छात्र एवं 312 छात्राओं, कुल 525 साइकिल का वितरण किया गया। वहीं बताया गया कि जामताड़ा प्रखंड का साइकिल वितरण योजना के तहत कुल 2146 लक्ष्य प्राप्त है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा प्रवीण चौधरी, बीईईओ, बीडब्लूओ सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *