निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा के नेतृत्व में एक छापामारी दल के सहयोग से नारायणपुर थाना क्षेत्र से हथियार, कारतूस, लोहे का रॉड, मोबाईल, पुलिस वर्दी इत्यादि के साथ डकैती करने का योजना बनाते 34 वर्षीय सफ़ाक़त अली पिता मकबूल अंसारी ग्राम तुम्बादाहा थाना नारायणपुर पकड़ा गया। वहीं उनका साथी अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस की पूछताछ में सफाकत अली ने बताया कि सहकर्मियों के साथ मिलकर पुलिस वर्दी का सहारा लेकर डकैती का काम करते है। उसी क्रम में आज योजना के अनुसार पुलिस की बदीं पहनकर हमलोग ग्राम चेतनारी जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि सफ़ाक़त अली के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए दिनांक 30.06.24 को गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध में नारायणपुर थाना कांड सं0- 71/24, दिनांक- 30.06.2024, धारा-399/402/120 (बी) भा०द०वि० एवं 25(1-B)a/ 25(6)/26/35 आयुध संसोधन अधिनियम 2019 के अन्तर्गत अंकित किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से

  1. एक काला रंग का लौहे का देशी पिस्टल जिसके पिस्टल ग्रिप पर दोनों तरफ प्लास्टीक लगा हुआ है तथा जिसके बॉडी पर AUTO MATIC PISTAL उसके निचे MADE IN ITLAY खुदा हुआ है, जिसके मैगजीन को खोलने पर उसके मैगजीन में 02 राउंड जिंदा
    कारतुस (जिसके पेन्दे पर KF7.65 अंकित)।
  2. एक काला रंग का ड्रैगन लाईट, 3. बोलेरो गाड़ी के आगे वाली शीट के नीचे से एक मैगजीन जिसमे 02 जिन्दा कारतुस (जिसके पेन्दे पर KF7.65 अंकित) लगा हुआ, 4. दो पीस काला रंग का गमछा, 5. एक चितकबरा टी-शर्ट ,6. 02 फाईबर स्टीक, 7. दो (02) लोहे का नुकीला रड़ लंबाई करीब 20 ईच, 8. एक काला रंग का मास्क जैसा कपड़ा एवं 9. एक VIVO कम्पनी का डार्क ब्लू रंग का एन्ड्राईड मोबाईल जिसका IMEI NO-865769044996175 एवं 865769044996167 जिसमे एयरटेल का सिम नं0-8757443637 एवं 8434188264 लगा हुआ तथा 10. सफेद रंग का एक बोलेरो गाड़ी जिसका पंजीयन सं0-JH02M2700 है। छापेमारी दल में
    पु०अ०नि० साकेत प्रताप देव
    पु०अ०नि वैभव सिंह, स०अ०नि० सुधीर कुमार, स०अ०नि० राम कुमार सिंह, आरक्षी 418 मंगलेश्वर लकड़ा, आरक्षी 591 मनीष मुर्मू, आरक्षी 234 नितिश कुमार सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *