बलियापुर । बीबीएम कॉलेज बलियापुर में 36 झारखंड बटालियन द्वारा ग्रुप स्तरीय एनसीसी का संयुक्त दस दिवसीय प्रशिक्षण में सोमवार को ओपनिंग एड्रेस किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में हजारीबाग, धनबाद, दुमका, कोडरमा के पांच सौ लड़कीयों व लड़कों प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस शिविर के दौरान बच्चों का शारीरिक, बाधा प्रशिक्षण, फायरिंग, मेप रिडिंग के अलावे सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्रुप कंमाडर एनसीसी ग्रुप हैड क्वार्टर के ब्रिगेडियर राजेश करेल, सीओ कर्नल संजय कंडवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को एनसीसी से संबंधित जानकारियां दी। मौके पर एसएम राजकुमार सिंह, सीएचएम विकास, दिवान सिंह, अर्जुन, भरत, परमवीर सिंह, आभास राय, मजेन्द्र सिंह, कैप्टन संजय कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट सीखा रानी महतो, प्राचार्य डॉ पीसी मंडल आदि मौजूद थे।
