निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । झारखंड नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभाने वाली आजसू पार्टी 22 जून को अपनी स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया है। जिस कार्यक्रम को पार्टी युवा संकल्प दिवसके रूप में मनाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत जामताड़ा विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता नारायणपुर प्रखंड के बरियारपुर गांव में एकत्रित होकर जामताड़ा विधानसभा के नवनिर्माण के लिए संकल्प लेगी। पूर्व से ही पार्टी इस दिवस को बलिदान दिवस पर मनाते आ रही है, लेकिन इस बार हम अपनी शहीदों के बलिदान को याद करने के साथ-साथ युवाओं को पार्टी के विचारधाराओं से जोड़कर झारखंड से भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का निर्णय लेगी।

हम अपने मूल आधार के तहत मूलवासी, आदिवासी और खतियानी संघर्षों को याद करते हुए जामताड़ा विधानसभा में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लेंगे। उसकी तैयारी प्रारंभ की गई है, इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने कहा कि झारखंड बनने के बाद भी झारखंड के मूल वासी, आदिवासी और स्थानीय लोगों का सपना साकार नहीं हो पाया है । झारखंड बनने के बाद कई सरकार आई और चली गई लेकिन यहां के आदिवासी और मूलवासी आज भी विकास और बेरोजगारी के दंश को झेल रहा है। झारखंड के मूल मुद्दों को गोन करके ,अन्य पार्टियों सिर्फ लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है।

आजसू पार्टी झारखंड की माटी की पार्टी है और इस लड़ाई को बखूबी जानती है और इसके लिए लड़ने के लिए सदैव तैयार रहती है। पार्टी की स्थापना दिवस के रूप में हम संकल्प लेंगे की आने वाले चुनाव में युवाओं और खास तौर पर यहां के जो मूल वासी आदिवासी और स्थानीय लोगों के साथ-साथ जो यहां के नौजवान हैं उनको कैसे मुख्य धारा में लाकर के इस लड़ाई को लड़ी जाए उसकी रणनीति पर विचार करने का कार्य किया जाएगा। मौके पर आजसू पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष निमाई चंद्रसेन ने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को हम एक चुनौती के रूप में लेंगे और इसको जमीन स्तर पर ले जाकर लड़ने का काम करेंगे, कार्यकर्ता कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी के विचारधारा को गांव-गांव स्तर तक ले जाकर के संगठन को मजबूत करने का कार्य करें ।मौके पर महादेव सोरेन, नकुल मंडल, कमलेश पंडित, सुरेश रजक, ब्रजकिशोर मरांडी, अरुण राय,दिनेश मंडल,आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *