निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएमएफटी (जिला खनन फॉउंडेशन ट्रस्ट) प्रबंधकीय समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सबसे पहले डीएमएफटी फंड से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के खनन प्रभावित 5 गांवों को मॉडल गांव के तौर पर विकसित करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया। उन्होंने कहा उन गांवों का सर्वे कर वहां सड़क, स्वच्छ पानी, आंगनबाड़ी, विद्यालय, खेल के मैदान, सामुदायिक शौचालय, फलदार वृक्ष आदि की सुविधा प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सहित सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इसके अलावा गांव में सभी योग्य व्यक्तिओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अच्छादित किया जाएगा साथ ही महिलाओं को विभिन्न तरह के व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में पर्याप्त कदम उठाएं जायेंगे।
वहीं उन्होंने इसके अलावा बैठक के दौरान अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विमर्श करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी राहुल प्रियदर्शी सहित अन्य संबंधित थे।
