लालटू मिठारी
बलियापुर । ढुलू महतो की जीत पर गुरुवार को सरिसाकुंडी गांव में मल्लिक समाज संगठन महामंत्री रामू मल्लिक के नेतृत्व में मल्लिक समाज के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ विजयी जुलूस निकाला। विभिन्न टोलो में भ्रमण कर जमकर आतिशबाजी की। मिठाइयां बांटी। रामू मल्लिक ने कहा कि धनबाद में सांसद ढुलु महतो के नेतृत्व में बेहतर विकास कार्य होगा। उन्होंने इसके लिए नरेंद्र मोदी व ढुलु महतो को बधाई दी। मल्लिक समाज के अजित मल्लिक, आनन्द मल्लिक, रवि मल्लिक, कुलदीप मल्लिक, शंकर मल्लिक, राखाल मल्लिक, रमेश मल्लिक आदि मौजूद थे।
