भगतडीह । पर्यावरण और ग्लोबल वॉर्मिंग को ध्यान में रखते हुए एना विवेकानंद क्लब ने पौधारोपण का प्रारंभ कर दिया है। क्लब के सदस्यों ने वृहस्पतिवार् को आम व पीपल का पौधा लगाया। क्लब के सदस्यों ने कहा कि इस छठ तालाब के आस पास सौ से अधिक फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा पीपल, बरगद, छतनी, नीम, गुलमोहर आदि के पौधे लगाए जाएंगे।
इस दौरान उमेश दास, बप्पी बाउरी, सूरज भुइंया, राजेश मास्टर, मनीष मुर्मू, रोहित भुइंया, गणेश भुइंया, आसिफ अंसारी, सुभान अंसारी, अभिजित बाउरी, दिलीप चौहान, प्रकाश भुइंया, आकाश भुइंया, त्रिदेव कुमार उपस्थित थे।
