निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । अवसर हो जीत का तो निर्जीव भी सजीव हो ही जाता है। आखिर निर्जीवता में ही तो छुपी है रियल लाईव। ऐसा ही मान लिया गया है पुलिस वर्दी को। जो पुलिस वर्दी में है । उसके अंदर हंसी, खुशी और ग़म सभी दफ़न हो जाता है। इसमें कोई विरले होते हैं जिनके अंदर की खुशियां और ग़म बाहर निकल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल है। जिसमें एक थानेदार अपनी सुध-बुध खोकर मस्ती में खुशी का इजहार कर रहा है। इस वीडियो में डांस कर रहे पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा जिले के कुण्डहित का थाना प्रभारी सुरेश दुबे बताया जा रहा है। जो झामुमो के विजय जूलूस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जम कर नृत्य कला प्रदर्शित कर रहे हैं। यहां इनकी जिम्मेदारी जूलूस के दौरान लाॅ एण्ड आर्डर को संभालने का था । यहां इनका अपना ही आर्डर, डी-आर्डर हो गया। डीजे की धून पर दरोगा जी विजय का ठुमका लगा कर आनंद लें रहें हैं। आखिर यह जीत भी तो दरोगा जी की हुई है। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन जी की बड़ी बहू जो हार गई है। दूसरे के घर में जलते दुध की महक लेने में अलग ही आनंद है।
