निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विभिन्न विभाग द्वारा संचालित विकास योजनाओं की अद्यतन प्रगति सहित अन्य का समीक्षा बैठक का आयोजन कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया। बैठक में जिला अंतर्गत अबुवा आवास का अद्यतन प्रगति, मनरेगा, जेएसएलपीएस, पीएम आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम, पंचायती राज, 15 वें वित्त आयोग, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृति, आवासीय विद्यालय, पेंशन वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता, जल जीवन मिशन, डीएमएफटी, राजस्व के अंतर्गत दाखिल खारिज, नामांतरण की अद्यतन स्थिति, राजस्व न्यायालय, जाति, आय, आवासीय, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सहित खनन, पथ, जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य, भवन, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद, एससी एसटी कल्याण अन्य विभागों की बारी बारी से समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने बैठक में समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत सभी गांवों में 6 योजनाओं का संचालन सुनिश्चित करें, साथ ही योजनाओं के संचालन हेतु अधिक से अधिक महिला श्रमिकों को रोजगार से जोड़ें। वहीं उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत संचालित जो योजनाएं अपूर्ण है उसे शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही कहा कि मजदूरी के भुगतान में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत दिए गए लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जेएसएलपीएस द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने एसएचजी बनाने के दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं अबूवा आवास योजना के तहत दिए गए टारगेट को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। इसके अलावा बाबा साहेब अंबेडकर आवास में दिए गए लक्ष्य को जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से पृच्छा करते हुए कहा कि जो भी योजनाएं पेंडिंग है, उसे समय पर पूर्ण करें, साथ ही कार्यों से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन (पूर्ण एवं प्रगति वाले) उपलब्ध कराएं।
वहीं सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी पेंशनधारियों को ससमय पेंशन राशि भुगतान करने का निर्देश दिया।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बकरा, सुकर विकास, बैकयार्ड लेयर, बत्तख चूजा वितरण आदि योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस पर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं के लाभ से आच्छादित करें।

इसके अलावा कृषि विभाग की समीक्षा क्रम में बताया गया कि कृषि ऋण माफी योजना के तहत दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करें। उन्होंने अधिक से अधिक योग्य किसानों को इसका लाभ देने के लिए निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों को ससमय बीजों का वितरण करें।
वहीं खनन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध खनन नहीं हो इसके लिए सभी थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी संबंधित पदाधिकारी से समन्वय बनाकर लगातार छापेमारी करें। साथ ही कहा कि एनजीटी के रोक के अनुसार 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी तल आदि से बालू का अवैध खनन नहीं होना चाहिए। इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।
उपरोक्त के अलावे उपायुक्त द्वारा संबंधित को अवैध खनन किसी भी हालत में नहीं हो, अवैध परिवहन हेतु लगातार छापमारी करें, अवैध शराब का बिक्री किसी भी हालत में ना हो सहित सभी विभागों को अद्यतन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आई टी डी ए जुगनू मिंज सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *