धनबाद । गुरुवार की सुबह बाइक चोर को रंगे हाथ बाइक के मालिक ने खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, लोगों ने पहले नाबालिक बाइक चोर की जमकर धुनाई कर दी । घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनबाद थाना क्षेत्र के दामोदरपुर शांति विहार कॉलोनी के समीप एक बाइक चोर को बाइक मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया । जिसके बाद लोगों ने चोर की जमकर पिटाई की । गुरुवार की सुबह बाइक संख्या जेएच 10सीवी – 5868 को एक नाबालिग लड़का दामोदरपुर के शांति विहार कॉलोनी से लेकर भाग रहा था। तभी बाइक मालिक ने देखा लिया और बाइक चोर का पीछा कर लड़के को धर दबोचा। जिसके बाद मौके पर जुटी भीड़ ने बाइक चोर की जमकर पिटाई कर दी । स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है ।
