निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पाइप लाइन से तेल चोरी करने की घटना सामने आई है। जिले के नाला थाना क्षेत्र के बामनडिहा गांव में तेल चोरी की सूचना मिलने के बाद इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारी और नाला पुलिस पदाधिकारी ने चोरों के मंसूबे को नाकाम कर दिया। घटनास्थल पर पहुंच इन अधिकारियों के पहुंचते ही तेल चोर गिरोह वहां से फरार हो गया। वहीं पुलिस घटना स्थल से तेल चोरी करने के उद्देश्य से लाया गया टैंकर को जप्त कर लिया है। बता दे की बामनडीहा एवं राख गांव होकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का अंडरग्राउंड पाइपलाइन पास हुआ है। जिसमें कच्चे तेल को रिफाइनरी में भेजा जाता है। चोरों ने इसी पाइपलाइन में छेद कर तेल निकाल रहे थे।
जिसकी जानकारी आइओसीएल के अधिकारियों को मिल गई और वे तुरंत एक्टिव हो गए और घटनास्थल पर पहुंचे तो चोर गिरोह फरार हो गया। लेकिन टैंकर वहीं छूट गया जिसे पुलिस ने जप्त कर थाने ले आई है। नाला थाना की पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर साक्ष्य मिले हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।
