केंदुआ । बुधवार की शाम जिले में चले तेज आंधी व पानी के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसर गया. मामले को लेकर बताया जाता है कि गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के कुसुंडा तालाब के निकट ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार घायल हुए है . मृतको में कुसुंडा भुइयां बस्ती निवासी सुमित भुइयां लगभग 22 वर्षीय व बेसरिया चार नंबर बस्ती निवासी ललन यादव लगभग 40 वर्षीय की मौत हो गई. जबकि बेसरिया की रिंकू देवी 35 वर्षीय, भालू देवी 32 वर्षीय, मिथिलेश यादव 46 वर्षीय व हरे राम यादव 14 वर्षीय युवक घायल हो गया. बस्ती के लोग तेज आंधी पानी के समय मवेशियों को ढूंढने निकले थे. उसी समय सुमित भुइयां कतरास से आउटसोर्सिंग से काम कर घर लौट रहा था. कुसुंडा तालाब में हाथ पैर धोने पहुंचा. तभी अचानक बिजली गिर गई. जिसकी चपेट में आने से सुमित के साथ ललन यादव घायल हो गया. लोगों के सहयोग से दोनों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना में ललन यादव की पत्नी भालू देवी और पुत्र हरे राम यादव भी घायल हो गए. घायल हरे राम यादव ने बताया कि शाम को मोटरसाइकिल से पिताजी के साथ जानवर ढूंढने के लिए निकले थे. बसेरिया एरिया 5 नंबर के पास अचानक पिता ललन यादव के ऊपर ठनका गिर गया जिससे हमलोग मोटरसाइकिल समेत नीचे गिर गए.पेट का कुछ भाग जल गया. बाद में स्थानीय लोगों ने गोंदूडीह पुलिस को घटना की जानकारी दी और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया.
