झरिया । झरिया पुलिस ने मंगलवार की देर रात बस्ताकोला स्थित अंकित होटल में छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है। छापामारी टीम को देखते ही संचालक अंकित सिंह भागने लगे तभी पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने अंकित को पकड़ कर थाना ले आया। झरिया पुलिस होटल संचालक अंकित कुमार सिंह के खिलाफ झरिया थाना कांड संख्या 125/24 तहत मामला दर्ज कर बुधवार को अंकित को जेल भेज दिया है।
