लालटू मिठारी
बलियापुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रीना कुमारी ने क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सालपतरा में पौध रोपण किया। मौके पर दिलीप कुमार गोप, राकेश कुमार प्रसाद, नारायण पंडित, मुखिया उत्पन्न चौबे, आदि थे। वहीं क्षेत्र के आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया में भी पौधरोपण के साथ-साथ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉक्टर निलेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पर्यावरण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कॉलेज के प्राध्यापक डॉ रजनी बारा, डॉ श्याम किशोर प्रसाद, डॉ मनोरंजन प्रसाद, डॉ अंशुमन, डॉ अनिल सिंह आदि थे ।
