लालटू मिठारी
बलियापुर । भिखराजपुर स्थित फूल बागान के पास तीन दिनों से लावारिस अवस्था में पड़ा एक टोटो वाहन को बलियापुर पुलिस ने बुधवार को बरामद किया है। लोगों का कहना है कि उक्त टोटो सड़क से करीब 200 मीटर दूर सुनसान स्थान पर पड़ा था। इसकी सूचना बलियापुर पुलिस को देने के बाद पुलिस वहां पहुंची और लावारिस टोटो को जप्त कर थाना ले आई है। टोटो यहां कैसे और कौन लाया टोटो वाला कहां गया यह चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल बलियापुर पुलिस लावारिस टोटो के मालिक की तलाश में जूटी है।
