लालटू मिठारी :
बलियापुर । ढुल्लू महतो की जीत पर बुधवार को मंडल अध्यक्ष आशीष मुखर्जी के नेतृत्व में बलियापुर में भाजपा समर्थकों जश्न मनाया । भाजपा की जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की गई। मिठाइयां बांट कर खुशियों का इजहार किया। विजयी जुलूस में भाजपा नेत्री पत्नी तारा देवी भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, वरिष्ठ नेता मोहन कुम्भकार, मंडल अध्यक्ष आशीष मुखर्जी, मंटू रवानी, विजय रवानी, मुखिया विजय गोराई, उत्तम चौबे, संजीत गोराई, अल्पना मुखर्जी, मनबोध रवानी, विद्युत चक्रवर्ती, गोरांग मंडल, हरे कृष्णा रवानी, रामदेव पांडेय, दिनेश सरखेल, मंजू दत्ता, जगरनाथ दास, विरंची सिंह, पंकज सिंह, मिंटू साव, हरे कृष्णा महतो, विश्वजीत मुखर्जी, गुप्तेश्वर साव आदि मौजूद थे। बेलगड़िया टाउनशिप में आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर महतो के नेतृत्व में विजयी जुलूस निकाला। गोपाल महतो,नयन महतो, रिंकू खान, रजनी तांती आदि मौजूद थे। सरिसाकुंडी में रामदेव पांडेय के नेतृत्व में विजयी जुलूस निकाला गया।
