झरिया । झरिया के भंवरा ओपी क्षेत्र के न्यू क्वाटर हाई स्कूल के समीप स्थित बजरंगबली के मंदिर के समीप कांग्रेस व इंटक के नेता को अपराधियों ने मारी गोली । घटना के बाद क्षेत्र मची अफरा-तफरी । भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेता के समर्थक । आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह कांग्रेस नेता कालीचरण यादव बजरंगबली जी के मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे । इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दीया । जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए, इसके बाद तुरंत उन्हें समर्थकों द्वारा जामाडोबा टाटा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया । इसके बाद उन्हें घायल अवस्था धनबाद जालान अस्पताल लेकर जाया गया है । वहीं घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है । आसपास के सुदामडीह थाना, भंवरा ओपी, समेत कुछ थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है । वहीं सूचना मिलते ही सिंदरी डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं । सूत्रों के अनुसार पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । फिलहाल मौके पर भारी संख्या में समर्थक जुटे हुए हैं । सूत्रों के अनुसार गोली चलाने के आरोप में सत्यम नामक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी । जिससे सत्यम की हालत भी गंभीर बताई जा रही है । वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है । उधर अस्पताल में इलाजरत कांग्रेस नेता की भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *