झरिया । भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व झरिया विधान सभा संयोजक राजकुमार अग्रवाल जी ने धनबाद में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की जीत के बाद धनबाद वासियों को धन्यवाद दिया । झरिया के जनता व भाजपा के सभी कार्यकर्ता व एक-एक भाजपा सदस्यों को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने कहा कि इस जीत के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिस लग्न के साथ दिन-रात मेहनत की है उसी का नतीजा है कि आज धनबाद में भाजपा के सांसद प्रत्याशी ढुलू महतो जी की जीत हुई, जिसमे झरिया का बहुमूल्य योगदान रहा । जिसे लेकर राजकुमार अग्रवाल जी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी झरिया की जनता ने और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने लगन और मेहनत के साथ सारे लोगों तक भाजपा की उपलब्धियों को पहुंचाकर भाजपा को जीत दिलाने में योगदान दिया है। झरिया के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद व बधाई दिया है ।
