धनबाद । लोकसभा चुनाव में EVM लेने आए शिक्षक हुए बेहोश, स्थिति गंभीर। बताया जाता है कि नारायण डे जो UMS दोमुंडा टुंडी ब्लॉक के शिक्षक हैं। जिनका पोस्टिंग झरिया के 291 बूथ संख्या अंतर्गत बालिका मध्य विद्यालय नुनुदिह में है। जो शुक्रवार की सुबह पॉलिटेक्निक स्थित मैदान में evm लेने गए थे । जिस दौरान उन्हें चक्कर आने से बेहोश हो गए। जिसके बाद प्रशासन ने आननफानन में snmmch लाया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी का कृषि बाजार में ड्यूटी दिया गया है। और वह लोग टुंडी के रहने वाले बताए जाते हैं।