निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । मतदान प्रक्रिया संपन्न जिले के 08 नाला विधानसभा में 78.53%, वहीं 09 जामताड़ा विधानसभा में 73.65% और 14 सारठ 73. 97% मतदान उपायुक्त ने सभी मतदाता को धन्यवाद दिए है। वहीं बताते चलें कि पूरे दुमका लोकसभा में 73. 50 प्रतिशत मतदान हुआ है। सप्तम चरण में 01 जून 2024 को 02 दुमका (अ.ज.जा.) लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा जिला के 08 नाला एवं 09 जामताड़ा विधानसभा के सभी 698 बूथों पर शांतिपूर्ण वातावरण में निर्धारित समय में मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुआ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा अनिमेष नैथानी सहित सभी वरीय अधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष से सभी बूथों पर सूक्ष्मता से वेबकास्टिंग के जरिए कड़ी नजर बनाए रखे। प्रत्येक बूथों का लाइव स्ट्रीमिंग से नजर रखते हुए अधिकारी संबंधित पदाधिकारी को दिशा निदेश देते रहे।

वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा, पुलिस अधीक्षक जामताड़ा एवं उप विकास आयुक्त जामताड़ा ने मतदान केंद्र संख्या 233 उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीरामपुर, जामताड़ा में मतदान किया एवं इसके उपरांत सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी लिए। इस दौरान उन्होंने सभी से मतदान करने हेतु अपील किया।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांडेडीह एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय गायछंड का निरीक्षण कर मतदान कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
प्रातः 07 बजे वोटिंग शुरू होते ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लग गई, मतदाताओं में मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया, बुजुर्ग, दिव्यांगजन, महिला, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने बढ़ चढ़ कर वोटिंग किया। भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर जिला प्रशासन जामताड़ा के द्वारा मतदान केंदों में मतदाताओं के सुविधा हेतु विभिन्न सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया। इसके अलावा थीम आधारित मतदान केंद्र, पूर्णतः महिला संचालित मतदान केंद्र आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे। मतदान केंद्रों में लगाए गए सेल्फी प्वाइंट में मतदाताओं ने सेल्फी लेकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाया।
जिला नियंत्रण कक्ष में उपरोक्त के अलावा परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया राजहंस, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *