निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज नगर पंचायत जामताड़ा के कार्यालय कक्ष में आशीष कुमार नगर पंचायत जामताड़ा की अध्यक्षता में आने वाले बरसात को देखते हुए एक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में नगर पंचायत के सफाई विंग, बिजली मरम्मती विंग से आने वाले बरसात में होने वाली चुनौतियों पर विस्तुत रूप से वार्ड बार समीक्षा की गई। प्रशासक, नगर पंचायत जामताड़ा ने कहा कि नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा बरसात को देखते हुए एक मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया, साथ ही सभी सफाई जमादारों को निर्देश दिया गया कि नगर के सभी नालियों का समुचित साफ सफाई करना सुनिश्चित करेंगे, तथा कहीं भी पेड़ गिरने की शिकायत मिलने पर तुरंत त्वरित गति से उसे हटाने का भी प्रबंध करेंगे, साथ ही बिजली मरमती वींग को भी निर्देश दिया गया कि वे दो टीम में बटकर सुबह और शाम का शेड्यूल बनाकर कार्य करेंगे। प्रशासन द्वारा आम जनों से अपील की गई की जहां-तहां कचरा ना फेके, खुला नाली में कचरा ना फेके कचरा डस्टबिन में ही फेके। मौके में सहायक अभियंता, नगर प्रबंधक, कार्यालय सहायक, सफाई जमादार आदि उपस्थित थेl
