निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम पाल बगान में जन सेवा पार्टी का बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के संयोजक राकेश लाल उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पवन देव रॉय ने किया। जहां सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी दिनांक 10 जून को कानगोई, कुर्मीपाड़ा, आंमबागन पॉकेट गेट खुलवाने को लेकर चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के माहाप्रबंधक कार्यालय घेराव सह धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
मौके पर राकेश लाल ने कहा कि चिरेका प्रशासन मिहिजाम कि जनता के साथ हमेशा से सौतेला व्यवहार करती आ रही है। मिहिजाम कि जनता पर दमनकारी नीति चलाती है, इसी कारण चिरेका प्रशासन ने कानगोई, कुर्मीपाड़ा, आम बगान का पॉकेट गेट बंद कर दिया। जन सेवा पार्टी लगातार मुख्य रूप से इन मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही है। हमारी मांग है कि मुख्य रूप कानगोई पॉकेट गेट को खोला जाए, जिससे हजारों लोगों का आना जाना रहता है ये पॉकेट गेट इतना महत्त्वपूर्ण है कि चिरेका प्रशासन चाहे तो ये बड़ा गेट बन सकता है। जिससे बड़े वाहनों का भी चितरंजन में आवागमन हो सकती है। जब तक इन मुद्दों पर चिरेका प्रशासन विचार नहीं करेंगी, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मिहिजाम कि जनता खुलकर इस आंदोलन का समर्थन कर रही है। हम आगामी 10 जून को महाप्रबंधक कार्यालय, चिरेका पर धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपेंगे। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता छोटेलाल मंडल, अमन, विनय पंडित, दिलीप पंडित, बिट्टू यादव, सोनू यादव, अचिनतो मंडल, मंजूरियस बास्की, चंद्रशेखर साव, राजेश शर्मा, आयुष चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
