निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिले कुंडहित प्रखंड अंतर्गत निजामनधारा गांव में निर्माणाधीन सिंचाई कूप धसने से दो मजदूर उसमें दब गए। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है। वही एक की स्थिति गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार गायपाथर पंचायत के निजमनधारा गांव में सिंचाई कूप का निर्माण हो रहा था। जिसमें कुल चार मजदूर काम कर रहे थे। दो मजदूर कुआं के अंदर थे और दो मजदूर बाहर। कुआं खुदाई के दौरान ही अचानक कुआं धस गया और दो मजदूर उसके नीचे दब गए। हल्ला करने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर दोनों मजदूर उत्तम घोष तथा सदन माल को निकाल लिया गया। लेकिन चिकित्सक ने सदन माल को मृत घोषित कर दिया। कुंडहित वीडियो जमालें राजा सहित कनीय अभियंता तथा अन्य लोग वहां पहुँचे हैं। लोगों ने खुदाई कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वही बी डी ओ ने मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही है।
