धनबाद । जिले के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मंगलवार की शाम एक बच्ची की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। जहां बच्ची के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया ।घटना का संबंध में बताया जाता है कि दिव्या कुमारी नामक बच्ची पिछले 5 दिनों से पेडियाट्रिक वार्ड के यूनिट 2 में भर्ती थी। जिसे चिकित्सकों ने फेफड़ों में पानी भर जाने की बात कहकर उसका इलाज चल रहा था । लेकिन मंगलवार की शाम परिजन ने चिकित्सकों पर आरोप लगाया है कि बच्ची की स्थिति अचानक बिगड़ गई और मामले की जानकारी परिजनों ने चिकित्सक कर दिया। लेकिन चिकित्सकों ने लापरवाही बरतते हुए बच्ची का इलाज समय पर नहीं किया। जिस कारण बच्चों की मौत हो गई। बच्ची के परिजन बरमसिया स्थित दुहाटार्ड के रहने वाले बताए जाते हैं।
