धनबाद । पत्नी को लाने ससुराल गए युवक की पिटाई का अजीबो- गरीब मामला राजगंज थाना क्षेत्र के मैराकुल्हि से मंगलवार को प्रकाश में आया है । जहां ससुराल से पत्नी को लाने गए पति की जमकर पिटाई हो गई । जिसके बाद उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमित कुमार दास नामक व्यक्ति अपनी पत्नी जया कुमारी को लाने के लिए ससुराल गोधर के माड़ी गोदाम गया था। लड़के के ससुराल पहुंचते ही ससुराल वालों ने लड़के और उसके पिता पर जमकर मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मामले की सूचना केंदुआडीह पुलिस को दिया गया।
मामले की जानकारी मिलने पर केंदुआडीह पुलिस ने मौके पहुंचकर दोनों पक्ष को थाने ले गई और समझाने बुझाने का काम किया । घायल युवक अमित कुमार ने केंदुआडीह पुलिस पर अभद्र व्यवहार और पीटने का आरोप लगाया है । वही लड़के के पिता मणिलाल दास ने मीडिया को बताया कि उनके बेटे की शादी 3 जनवरी 2018 में हुई थी । वही दोनों के एक बच्ची भी है। दोनों लोग लव मैरिज किए हैं। जिसके बाद लड़की जया कुमारी कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई थी। वही सोमवार को घर वाले लड़की को लाने के लिए मायके गए हुए थे। तभी मायके वालों ने जमकर मारपीट शुरू कर दिया और मामले की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो उन्होंने लड़के को जमकर मारने पीटने का आरोप लगाया है।
