लालटू मिठारी
बलियापुर । दोलाबड़ गांव शिव मंदिर प्रांगण में चड़क पूजा के मौके पर बुधवार को आयोजित भोक्ताघुरा मेला में सैकड़ो लोगों ने मेला का आनंद उठाया। मेला स्थल पर भगवान शिव की पूजा अर्चना के दौरान शिव भक्तों ने अपने जीभ पीठ छाती बाह आदि अंगों में लोहे की नुकीले तार चुभो कर नाचते गाते रहे व मेला स्थल पर स्थापित भोक्ता खूंटा के लट पर रस्सी के सहारे लटक कर घूमते रहे। यह दौर देर शाम तक चलता रहा। पंचायत की मुखिया सुनीता मल्लिक द्वारा मौके पर शिव भक्तों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चड़क पूजा एवं मेला कार्यक्रम को संपन्न कराने में चड़क पूजा कमेटी के सदस्यों एवं नवयुवकों का योगदान रहा।
